AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब
शनिवार

18 अप्रैल 2015

12:47:56 pm
684648

अफ़ग़ानिस्तान में भीषण बम विस्फोट, 33 हताहत, 100 से ज़्यादा घायल।

अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में हुए एक धमाके में कम से कम 33 लोग हताहत और 100 से ज़्यादा घायल हुए हैं।

अबनाः अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में हुए एक धमाके में कम से कम 33 लोग हताहत और 100 से ज़्यादा घायल हुए हैं।
नंगरहार के पुलिस प्रमुख फ़ाज़िल अहमद शहरज़ाद ने कहा कि यह धमाका प्रांतीय केन्द्र में एक बैंक की इमारत के बाहर हुआ। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार आत्मघाती ने उस वक़्त विस्फोटक पदार्थ का धमाका किया जब सैनिक और आम नागरिक बैंक से अपना वेतन लेने के लिए इंतेज़ार कर रहे थे।
यह ऐसी हालत में कि नंगरहार प्रांत के राज्यपाल के प्रवक्ता अहमद ज़िया अब्दुलज़ई ने कहा कि इस शहर में एक रौज़े के निकट एक धमाका हुआ जिसमें किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।
रिपोर्ट मिलने तक इन हमलों की किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली थी किन्तु  अफ़ग़ान प्रशासन इस प्रकार के पिछले हमलों के लिए तालेबान मिलिटेंट्स को ज़िम्मेदार ठहराता आया है।
इन धमाकों से कुछ दिन पहले पूर्वोत्तरी प्रांत बदख़्शां में एक सैन्य छावनी पर तालेबान के हमले में कम से कम 18 सैनिक हताहत हुए थे।
12 अप्रैल को अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहयोग मिशन यू एन ए एम ए ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें तालेबान मिलिटेंट्स और अफ़्ग़ान सेनाओं के बीच झड़प के कारण आम नागरिकों के बड़ी संख्या में मारे जाने का उल्लेख है। यू एन ए एम ए की रिपोर्ट के अनुसार इस साल की पहली तिमाही में 136 नागरिक हताहत और 521 से ज़्यादा घायल हुए हैं।
अमरीका और उसके घटकों ने 2001 में आतंकवाद के ख़िलाफ़ कथित युद्ध के नाम पर अफ़ग़ानिस्तान पर हमला किया। इस हमले से तालेबान तो सत्ता से हटा दिए गए लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के कुछ प्रांतों में असुरक्षा अभी भी बनी हुयी है।