AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : तेहरान रेडियो
गुरुवार

16 अप्रैल 2015

7:23:20 pm
684267

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने आतंकवादियों की मदद करने पर ख़ुफ़िया एजेंसी को चेताया।

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ़ ने विदेशी ख़ुफ़िया एजेंसियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह ब्लोचिस्तान में चरमपंथियों की सहायता करके देश को अस्थिर न करें।

अबनाः पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ़ ने विदेशी ख़ुफ़िया एजेंसियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह ब्लोचिस्तान में चरमपंथियों की सहायता करके देश को अस्थिर न करें।
बुधवार को ब्लोचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक बैठक के दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की।
ब्लोचिस्तान के कैच ज़िले के तुर्बत इलाक़े में 20 मज़दूरों की हत्या की घटना के बाद पाकिस्तानी सेना के प्रमुख का यह पहला दौरा था। इस दौरे के दौरान उन्होंने फ़्रंटियर कोर के मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक में भाग लिया।
राहील शरीफ़ ने आतंकावद को उखाड़ फेंकने में प्रांतीय सरकार की सहायता का पूरा आश्वासन दिया।
उनका कहना था कि आतंकवादियों, उनका समर्थन करने वालों और उन्हें वित्तीय सहायता देने वालों का पता लगाय जाएगा और देश में वे कहीं भी सुरक्षित नहीं रह सकते।
राहील शरीफ़ ने ब्लोचिस्तान में सुरक्षा समस्याओं का उल्लेख करते हुए उनके निदान के लिए सेना और प्रशासन के सहयोग पर बल दिया।