AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : तेहरान रेडियो
शनिवार

11 अप्रैल 2015

7:33:47 pm
682894

बंग्लादेश में जमाअते इस्लामी के नेता को फांसी पर लटका दिया गया।

बांग्लादेश में जमाते इस्लामी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद क़मरुज़्ज़मां को 1971 में बांग्लादेश की आज़ादी की लड़ाई के दौरान मानव अपराधों के आरोप में फांसी दे दी गई है।

अबनाः बांग्लादेश में जमाते इस्लामी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद क़मरुज़्ज़मां को 1971 में बांग्लादेश की आज़ादी की लड़ाई के दौरान मानव अपराधों के आरोप में फांसी दे दी गई है।
जमाते इस्लामी के उप महासचिव कमरुज़्ज़मां ने राष्ट्रपति के यहां माफ़ी की अपील दायर करने से इनकार कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की आज़ादी की लड़ाई के दौरान हुए संदिग्ध अपराधों की जांच के लिए लगभग चार वर्ष पहले क़ायम किए गए ट्राइब्यूनल द्वारा दी गई मौत की सज़ा पाने वाले वह दूसरे व्यक्ति हैं।
युद्ध अपराध की जांच के लिए बने ट्राइब्यूनल ने मई 2013 में कमरुज़्ज़मां को नरसंहार का दोषी क़रार दिया था। 62 वर्षीय कमरुज़्ज़मां को कम से कम 120 निहत्थे किसानों की हत्या का दोषी भी ठहराया गया था।
राजधानी ढाका में फांसी की सज़ा पर अमल करने की योजना के दृष्टिगत शनिवार की सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे।