AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : तेहरान रेडियो
शनिवार

11 अप्रैल 2015

7:29:35 pm
682880

सऊदी अरब ने पाकिस्तान के मुसाफ़िर विमान को देश की हवाई सीमा में दाख़िल होने से रोक दिया।

अलइत्तेहाद अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, सउदी प्रशासन ने पाकिस्तान के मुसाफ़िर विमान को अपने देश की हवाई सीमा में प्रवेश से रोकते हुए उसे वापस लौटने पर मजबूर किया।

अबनाः अलइत्तेहाद अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, सउदी प्रशासन ने पाकिस्तान के मुसाफ़िर विमान को अपने देश की हवाई सीमा में प्रवेश से रोकते हुए उसे वापस लौटने पर मजबूर किया।
सऊदी प्रशासन ने पाकिस्तान की शाहीन एयइलाइन्ज़ के बोईंग-767 के विमान को अपने देश की हवाई सीमा में दाख़िन होने से रोकने का कारण यात्रियों की जान की रक्षा और सऊदी उड्डयन संगठन की ओर से उसके पास अनुमतिपत्र न होना बताया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ़्ते सऊदी अरब ने इसी बहाने, ईरान के विमान बोईंग-747 को भी अपनी हवाई सीमा में दाख़िल होने से रोक दिया था। इस विमान पर काबे का दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालु सवार थे।
ज्ञात रहे शुक्रवार को पाकिस्तानी संसद ने इस देश की सेना के साथ मिलकर संयुक्त रूप से यमन पर सऊदी अरब की ओर से जारी अतिक्रमण का विरोध किया था।
उधर संयुक्त अरब इमारात के विदेशी मामलों के सलाहकार अनवर क़रक़ाश ने यमन पर हमले के संबंध में पाकिस्तान की निष्पक्षता की आलोचना की है। क़रक़ाश ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा,“पाकिस्तान से उम्मीद थी कि वह अरब सरकारों के साथ स्ट्रेटिजिक संबंधों के हित में स्पष्ट दृष्टिकोण अपनाएगा और इस संदर्भ में विरोधाभासी व संदिग्ध दृष्टिकोण इस्लामाबाद के लिए नुक़सानदेह होगा।” इसके बाद क़रक़ाश ने पाकिस्तानी सरकार से यमन पर अतिक्रमण में सऊदी अरब का साथ देने की अपील की।
यमन के विरुद्ध सऊदी अरब के सैन्य अतिक्रमण के बाद सऊदी अरब ने पाकिस्तान से उसका साथ देने की अपील की थी जिसे पाकिस्तानी संसद ने शुक्रवार को रद्द कर दिया।  साथ ही उसने संयुक्त राष्ट्र संघ और इस्लामी कान्फ़्रेंस संगठन के मार्ग से मध्यस्थ की भूमिका निभाने तथा यमन के विषय पर निष्पक्ष रहने का एलान किया।