AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : विलायत
सोमवार

6 अप्रैल 2015

5:15:24 pm
681631

बहरैन में गिरफ़्तारियों का सिलसिला जारी।

बहरैन के ख़ुफ़िया अधिकारियों ने शिया मौलाना सादिक अल मालिकी से चार घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अबनाः रिपोर्टों के अनुसार बहरैन के ख़ुफ़िया अधिकारियों ने शिया मौलाना सादिक अल मालिकी से चार घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बहरैनी मानवाधिकार संगठनों ने इस खबर के सामने आने के बाद घोषणा की कि उनकी गिरफ्तारी और उन पर लगाए गये आरोपों के बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है। यह ऐसी स्थिति में है कि बहरैन की अलविफ़ाक इस्लामिक पार्टी ने कल घोषणा की थी कि अलविफ़ाक के प्रमुख शेख अली सलमान की गिरफ्तारी को सौ दिन पूरे हो चुके हैं।
अलविफ़ाक ने बयान की आजादी, शेख अली सलमान की ओर से बहरैनी राष्ट्र की स्वतंत्रता, सभी के साथ समान व्यवहार और न्याय की मांग को उनकी गिरफ्तारी की वजह बताया है। शेख अली सलमान के मामले की तीन सुनवाइयों और उनकी तत्काल स्वतंत्रता पर वैश्विक संगठनों की ताकीद के बावजूद शेख अली सलमान अब तक हिरासत में हैं।
चौदह फ़रवरी 2011 में बहरैन के सार्वजनिक क्रांतिकारी आंदोलन शुरू होने के बाद से इस देश में उल्मा की गिरफ्तारी और विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। बहरैनी जनता, देश में लोकतांत्रिक सरकार की स्थापना, जातीय भेदभाव की समाप्ति और न्याय की मांग कर रहे हैं।