AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : abna
शुक्रवार

3 अप्रैल 2015

8:37:07 am
680811

बहरैन में मानवाधिकार केंद्र के प्रमुख गिरफ्तार।

बहरैन में आले खलीफा सरकार के सुरक्षा बलों ने मानवाधिकार केंद्र के प्रमुख नबील रजब को गिरफ्तार कर लिया है।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन में आले खलीफा सरकार के सुरक्षा बलों ने मानवाधिकार केंद्र के प्रमुख नबील रजब को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेस टीवी के अनुसार बहरैनी सुरक्षा बलों ने मानवाधिकार केंद्र के प्रमुख नबील रजब को राजधानी मनामा के पश्चिम में स्थित बनी जमरह क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। नबील रजब ने हाल ही में ट्विटर पर बहरैन की, अलजू जेल की ख़राब स्थिति पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा था कि ऐसी रिपोर्टें हैं कि जिनसे पता चलता है कि ऑले खलीफा सुरक्षा बलों की ओर सेराजनीतिक कैदियों को यातनाएं देने का सिलसिला जारी है।

इससे पहले नबील रजब को पिछले साल अक्टूबर में बहरैन के विदेशमंत्री एवं रक्षामंत्री की अवमानना ​​के निराधार आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिन्हें फिर बहरैन की अदालत ने 6 महीने की कैद की सजा भी सुनाई थी। अदालत के इस फैसले के खिलाफ नबील रजब ने अपील दायर की थी और जब से वह जमानत पर रिहा थे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में बहरैन के जनक्रांति को कुचलने के लिए ऑले खलीफा सरकार की ओर से अमल में लाए जाने वाले उपायों के परिणाम स्वरूप,संकट और अशांति जारी है हालांकि इस देश की जनता अपने देश में राजनीतिक सुधारों के लिये शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही हैं जबकि बहरैन की ऑले खलीफा सरकार अपने देश की जनता के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के पतन के लिये ताक़त का इस्तेमाल कर रही है और इस संबंध में उसने सऊदी सुरक्षा बलों को भी इस्तेमाल किया है।