अबनाः रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के एक राजनीतिक विश्लेषक बिल जोंज़ ने प्रेस टीवी के साथ एक बातचीत में कहा है कि अमेरिकी जनता हिलेरी क्लिंटन और बुश की अनुचित नीतियों से तंग आ चुकी है।
उन्होंने यह बात मेहरीलैंड के पूर्व गवर्नर “मार्टिन ओमेली” के उस बयान के बाद कही है जिसमें उसने संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और बुश की आलोचना करते हुए कहा था कि वह अमेरिकी सत्ता को अपने परिवारों तक सीमित रखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि ईमानदारी से अमेरिका के राष्ट्रपति का पद ऐसा ताज नहीं है जिसको केवल दो परिवारों तक ही सीमित रखा जाए।
उन्होंने कहा है कि हिलेरी क्लिंटन के पति बिल क्लिंटन और बुश के भाई जॉर्ज बुश और उनके पिता जॉर्ज एच डब्लू बुश भी अमेरिकी सत्ता पर विराजमान रहे हैं और अगर अमेरिका एक लोकतांत्रिक देश है तो इसमें नस्लवाद का कोई दखल नहीं होना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद कोई वंशानुगत नहीं तो इस पद की कुर्सी को दो परिवारों के बीच हस्थांतरित करने का विचार कतई अमेरिकी जनता के हित में नहीं है।
source : विलायत
मंगलवार
31 मार्च 2015
7:23:03 pm
680309
अमेरिकी विश्लेषक:
अमेरिकी जनता हिलेरी क्लिंटन और बुश की नीतियों से उकता चुकी है।
अमेरिका के एक राजनीतिक विश्लेषक बिल जोंज़ ने प्रेस टीवी के साथ एक बातचीत में कहा है कि अमेरिकी जनता हिलेरी क्लिंटन और बुश की अनुचित नीतियों से तंग आ चुकी है।