AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : wilayat.in
रविवार

15 मार्च 2015

8:06:46 pm
677076

यमन में सऊदी अरब के विरूद्ध प्रदर्शनों का सिलसिला बदस्तूर जारी।

यमन की राजधानी सनआ और सअदह में देश के आंतरिक मामलों में सऊदी अरब के बेजा हस्तक्षेप पर प्रदर्शन जारी हैं।

रिपोर्ट के अनुसार यमन की राजधानी सनआ और सअदह में देश के आंतरिक मामलों में सऊदी अरब के बेजा हस्तक्षेप पर प्रदर्शन जारी हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सऊदी अरब और अमेरिका देश के भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी और अलक़ायदा का समर्थन करके यमन की राजनीति में हस्तक्षेप कर रहे हैं। सऊदी अरब ने मंसूर हादी की इस प्रस्तावित योजना जिसमें यमन की राजधानी सनआ के बजाय सऊदी राजधानी रियाद में बातचीत करने की पेशकश की गई है को स्वीकार कर लिया है। ग़ौरतलब है कि यमन के राष्ट्रपति ने 21 फरवरी को सनआ से फरार करके दक्षिणी तटीय शहर अदन में पनाह ले रखी है और वह वहीं से फिर से अपनी ज़िम्मेदारी को शुरू करने के इच्छुक हैं।