AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
मंगलवार

10 फ़रवरी 2015

8:07:28 am
670283

आईएसआईएल, पश्चिम की दोहरी नीति का परिणाम।

रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने कहा है कि आईएसआईएल आतंकी संगठन पूरी दुनिया के लिए अभूतपूर्व ख़तरा समझा जाता है।

रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने कहा है कि आईएसआईएल आतंकी संगठन पूरी दुनिया के लिए अभूतपूर्व ख़तरा समझा जाता है।
रशा टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, विलादमीर पुतीन ने सीरिया और इराक़ के एक बड़े भाग पर आईएसआईएल के नियंत्रण की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह आतंकवाद के संबंध में पश्चिम के दोहरे मापदंड और किसी स्वतंत्र देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का परिणाम है।
उन्होंने यह बात मिस्र की यात्रा पर जाने से कुछ देर पहले अलअहराम समाचार पत्र से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सीरिया संकट के संबंध में मिस्र और रूस के समान दृष्टिकोण हैं और मास्को तथा क़ाहिरा सीरिया की राष्ट्रीय एकता व अखंडता का सम्मान करते हैं और उनका मानना था कि सीरिया संकट के समाधान का एक मात्र मार्ग, वार्ता है।  उन्होंने यूक्रेन की ताज़ा स्थिति के बारे में कहा कि यूक्रेन संकट का ज़िम्मेदार रूस नहीं है बल्कि यूक्रेन की वर्तमान स्थिति के लिए ज़िम्मेदार अमरीका और उसके पश्चिमी घटक हैं और वह अपने को इस शीतयुद्ध का विजयी समझ रहे हैं।