AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
रविवार

8 फ़रवरी 2015

5:10:56 pm
669950

तुर्की ने किया आईएसआईएल आतंकी को पकड़ने का दावा

तुर्की के सशस्त्र बल ने दावा किया है कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल के एक आतंकी ने सीरिया की सीमा से मिले तुर्की के सुरुच इलाक़े में सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

तुर्की के सशस्त्र बल ने दावा किया है कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल के एक आतंकी ने सीरिया की सीमा से मिले तुर्की के सुरुच इलाक़े में सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
तुर्की की सेना ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, “आईएसआईएल के सदस्य ने ए के-47, सात मैगज़ीन और 180 कारतूस के साथ आत्मसमर्पण किया।” इस बयान के अनुसार आईएसआईएल के आतंकी ने शुक्रवार को सुरूच इलाक़े में ख़ुद को हवाले किया है।
तुर्की की सेना के बयान के अनुसार, गुरुवार को तुर्क अधिकारियों ने दक्षिण-पूर्वी शहर गाज़ियनतेप में आईएसआईएल के कथित सदस्य को गिरफ़्तार किया है।
तुर्की के सशस्त्र बल की वेबसाइट पर जनरल स्टाफ़ के हवाले से आए बयान के अनुसार, “सुरक्षा बलों ने दाइश (आईएसआईएल का अरबी नाम) के एक सदस्य को बुधवार को गाज़ियनतेप में गिरफ़्तार कर लिया। न्यायिक कार्यवाही शुरु हो गयी है।”
ज्ञात रहे तुर्की पर सीरिया में तकफ़ीरी आतंकवादियों का समर्थन करने का बारंबार आरोप लग चुका है।
तुर्की के विदेश मंत्री मौलूद कावूशओग़लू के अनुसार लगभग 500-700 तुर्क नागरिक आईएसआईएल में शामिल हैं।
तुर्की की मुख्य विपक्षी पार्टी सी एच पी के नेता अतीला कार्त का कहना है कि इस देश में आईएसआईएल के लगभग 10 हज़ार समर्थक हैं। ये लोग मुख्य रूप से गाज़ियनतेप, हताय और किलिस प्रांतों में केन्द्रित हैं।
अंकारा की आईएसआईएल की प्रगति को रोकने के लिए प्रभावी क़दम न उठाने तथा तुर्की की भूमि को सीरिया में दाख़िल होने के लिए प्रयोग करने वाले आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही में हिचकिचाहट के कारण भी आलोचना होती रही है।