AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : wilayat.in
गुरुवार

18 दिसंबर 2014

10:07:14 am
659116

बहरैन में आले ख़लीफ़ा सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन जारी।

रिपोर्ट के अनुसार बहरैन में आले ख़लीफा सरकार के खिलाफ जनता के प्रदर्शनों का सिलसिला बदस्तूर जारी है जिसे दबाने के लिए ऑले ख़लीफ़ा सरकार ताक़त का इस्तेमाल कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार बहरैन में आले ख़लीफा सरकार के खिलाफ जनता के प्रदर्शनों का सिलसिला बदस्तूर जारी है जिसे दबाने के लिए ऑले ख़लीफ़ा सरकार ताक़त का इस्तेमाल कर रही है।
प्रदर्शनों का यह सिलसिला, शहीद सप्ताह के हिसाब से बहरैन के विभिन्न क्षेत्रों ख़ासकर अलशाख़ूरा, अल-मआमीर, अल-मुफ़रेबा और कर्ज़कान में शुरू हुआ है।
बहरैन की जनता देश की क्रांति के शहीदों की तस्वीरें, अपने हाथों में लिए हुए क्रांतिकारी लक्ष्यों को प्राप्त करने तक विरोध जारी रखने का संकल्प रखती है। दूसरी ओर बहरैन के चौदह फरवरी के गठबंधन ने मनामा में ब्रिटेन के राजदूत इयान लेंज़ी के बयान की निंदा की है।
इस गठबंधन ने मनामा में ब्रिटेन के राजदूत के बयान को पूरी तरह ग़लत बताते हुए, इयान लेंज़ी से मांग की है कि वह अपने इस बयान पर, बहरैन की जनता से माफ़ी मांगे।
ग़ौरतलब है कि ब्रिटिश राजदूत ने कहा है कि बहरैन की सरकार, प्रदर्शन करने वाले लोगों को कुचल कर ही अपना रास्ता तय कर सकती है और इसके लिए उसे पूरा सख्ती से काम लेना होगा।