AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
गुरुवार

11 दिसंबर 2014

6:50:16 pm
657599

भारत और रूस ने किए अनेक समझौतों पर हस्ताक्षर।

रूस के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के अवसर पर दोनों देशों के बीच बीस समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।

रूस के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के अवसर पर दोनों देशों के बीच बीस समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन ने बुधवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भेंट की। इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने 20 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें परमाणु ऊर्जा, पेट्रोलियम, गैस, मेडिकल रिसर्च, सैन्य प्रशिक्षण जैसे विषय शामिल है। परमाणु ऊर्जा समझौते के अंतर्गत रूस अगले बीस साल में भारत के लिए 12 अन्य परमाणु संयंत्र बनाएगा। इसी प्रकार दोनों देशों के सहयोग से भविषय में स्पेस क्राफ्ट के निर्माण पर भी सहमति बनी है।
इस मुलाक़ात के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि दोनों देशों की दोस्ती भरोसे पर आधारित है और रूस ने सदैव ही चुनौतियों में भारत का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि रूस, भारत का सबसे बड़ा सैन्य सहयोगी है और साथ ही ऊर्जा के क्षेत्र में भी वह भारत का अच्छा सहयोगी है।
इस संयुक्त बयान में रूप के राष्ट्रपति पुतीन कहा कि मास्को और दिल्ली के आपसी रिश्ते बेहतर हुए हैं और आशा है कि भविष्य में दोनों देशों के संबंधों में और अधिक विस्तार आएगा।