AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
गुरुवार

11 दिसंबर 2014

6:44:21 pm
657597

अफ़ग़ानिस्तान में विभिन्न हमलों में दसियों मरे

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में सैन्य वाहन को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 19 लोग हताहत और घायल हो गए हैं।

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में सैन्य वाहन को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 19 लोग हताहत और घायल हो गए हैं।
सामाचार एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के मुताबिक़, काबुल पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने कहा है कि गुरुवार की सुबह काबुल में अफ़ग़ान सेना के एक वाहन पर आत्मघाती हमला किया गया। हश्मतुल्लाह इस्तानकज़ई ने कहा है कि इस हमले में 6 लोग मारे गए और अन्य 13 घायल हो गए। तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है। अमरीका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर के बाद काबुल समेत इस देश के विभिन्न क्षेत्रों में हमलों में वृद्धि हो गई है।
दूसरी ओर अमरीकी ड्रोन विमानों ने अफ़ग़ानिस्तान में हमला किया है। प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, गुरुवार की सुबह अमरीकी विमानों ने परवान प्रांत में मिज़ाईल से हमला किया। इस हमले में पांच छात्रों की मौत हो गई। एक अन्य हमले में बारह अफ़ग़ान नागरिकों के मारे जाने की सूचना है।
यह हमले ऐसी स्थिति में हुए हैं कि जब अमरीका ने सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर के समय यह वादा किया था कि वह इस देश में हमले नहीं करेगा।