AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : wilayat.in
बुधवार

10 दिसंबर 2014

6:04:31 am
657186

बहरैन और ब्रिटेन समझौते के खिलाफ़ प्रदर्शन।

बहरैन के सित्रह द्वीप की जनता ने बहरैन और ब्रिटेन के बीच होने वाले समझौते के खिलाफ़ प्रदर्शन किया है।

बहरैन के सित्रह द्वीप की जनता ने बहरैन और ब्रिटेन के बीच होने वाले समझौते के खिलाफ़ प्रदर्शन किया है। इरना की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के सित्रह द्वीप में जनता ने बहरैन में ब्रिटेन की मौजूदगी के तहत होने वाले समझौते के खिलाफ़ जबरदस्त प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने सित्रह की सड़कों पर निकलकर इस समझौते के खिलाफ़ जबरदस्त नारे लगाए, उधर बहरैन की अलविफ़ाक़ इस्लामिक पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों ने बहरैन में विदेशी सैनिकों की उपस्थिति में विस्तार पर अपनी चिंता व्यक्त की है। बहरैन की अलविफ़ाक़ इस्लामिक पार्टी ने कहा कि यह समझौता देश को क्षेत्र में विदेशी सैन्य गतिविधियों के मूल केंद्र में तब्दील कर देगा। स्पष्ट रहे कि बहरैन में 2011 से ऑले ख़लीफा सरकार के विरोध का सिलसिला जारी है और ऑले ख़लीफ़ा सरकार की हिंसक गतिविधियों में अब तक कई प्रदर्शनकारियों मारे, घायल और गिरफ्तार हो चुके हैं।