AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
सोमवार

8 दिसंबर 2014

7:37:52 pm
656873

सीरिया में इस्राईली अतिक्रमण पर रूस ने जताई चिंता।

रूस ने सीरिया में इस्राईल के हालिया आक्रमण पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि तेल-अवीव को इस संबंध में स्पष्टीकरण देना चाहिए।

रूस ने सीरिया में इस्राईल के हालिया आक्रमण पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि तेल-अवीव को इस संबंध में स्पष्टीकरण देना चाहिए। रूस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अलेग्ज़ैंडर लूकाशेविच ने एक बयान में कहा है कि मास्को इस घटना से गंभीर चिंता में है और इस के बारे में स्पष्टीकरण की मांग करता है। उन्होंने कहा कि मास्को ने इस्राईल के इस अतिक्रमण के बारे में राष्ट्र संघ को एक पत्र लिखकर शिकायत की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि रविवार को इस्राईली युद्धक विमानों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क़ में स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और दिमस शहर में एक अन्य एयरपोर्ट पर दो हमले किए थे। उसके बाद, सीरियाई सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि तेल-अवीव की ओर से यह हमले तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल की सहायता के उद्देश्य से किए गए हैं। याद रहे कि हाल ही में राष्ट्र संघ ने अपनी एक रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि सीरिया और इराक़ में सक्रिय तकफ़ीरी आतंकवादियों और तेल-अवीव के बीच सीधा संपर्क है। इस्राईल ने सीरिया में 2011 में संकट शुरू होने के बाद से कई हमले किए है।