AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
बुधवार

3 दिसंबर 2014

7:33:54 pm
655790

यमन के प्रभारी राजदूत से स्पष्टीकरण की मांग

ईरान के विदेश मंत्रालय में यमन के प्रभारी राजदूत को तबल किया गया।

ईरान के विदेश मंत्रालय में यमन के प्रभारी राजदूत को तबल किया गया।
विदेश मंत्रालय में अफ़्रीका तथा अरब मामलों के प्रभारी ने बताया है कि यमन की राजधानी सनआ में ईरान के राजदूत के निवास स्थल के निकट होने वाले विस्फोट के कारण यमन के प्रभारी राजदूत को बुधवार को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया।  हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने बताया कि तेहरान में यमन के प्रभारी राजदूत से कहा गया है कि इस आतंकवादी घटना के ज़िम्मेदारों को यथाशीघ्र पकड़कर दंडित किया जाए।
उन्होंने कहा कि उनसे यह भी कहा गया है कि 14 महीने पहले सनआ में अपहरित किये गए ईरानी कूटनयिक को स्वतंत्र कराने के लिए अविलंब, कार्यवाही की जाए।  ज्ञात रहे कि बुधवार की सुबह यमन की राजधानी सनआ में ईरान के राजदूत के घर के निकट एक विस्फोट हुआ जिसमें कुछ लोग हताहत और घायल हुए।
ज्ञात रहे कि इस विस्फोट में राजदूत सैयद हुसैन नीकनाम को कोई क्षति नहीं पहुंची क्योंकि विस्फोट के समय ईरानी राजदूत हुसैन नीकनाम अपने घर पर मौजूद नहीं थे। 
विदेश मंत्रालय में अफ़्रीका तथा अरब मामलों के प्रभारी ने बताया है कि यमन की राजधानी सनआ में ईरान के राजदूत के निवास स्थल के निकट होने वाले विस्फोट के कारण यमन के प्रभारी राजदूत को बुधवार को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया।  हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने बताया कि तेहरान में यमन के प्रभारी राजदूत से कहा गया है कि इस आतंकवादी घटना के ज़िम्मेदारों को यथाशीघ्र पकड़कर दंडित किया जाए।
उन्होंने कहा कि उनसे यह भी कहा गया है कि 14 महीने पहले सनआ में अपहरित किये गए ईरानी कूटनयिक को स्वतंत्र कराने के लिए अविलंब, कार्यवाही की जाए।  ज्ञात रहे कि बुधवार की सुबह यमन की राजधानी सनआ में ईरान के राजदूत के घर के निकट एक विस्फोट हुआ जिसमें कुछ लोग हताहत और घायल हुए।
ज्ञात रहे कि इस विस्फोट में राजदूत सैयद हुसैन नीकनाम को कोई क्षति नहीं पहुंची क्योंकि विस्फोट के समय ईरानी राजदूत हुसैन नीकनाम अपने घर पर मौजूद नहीं थे।