AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
बुधवार

3 दिसंबर 2014

5:45:29 pm
655765

यमन, ईरानी राजदूत के घर के निकट धमाका, 3 की मौत

यमन की राजधानी सनआ में ईरानी राजदूत के घर को निशाना बनाकर किए गए कार बम के हमले में कम से कम 3 लोग हताहत और अनेक घायल हुए।

यमन की राजधानी सनआ में ईरानी राजदूत के घर को निशाना बनाकर किए गए कार बम के हमले में कम से कम 3 लोग हताहत और अनेक घायल हुए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह धमाका ईरानी राजदूत के घर के बाहर बुधवार तड़के हुआ। धमाके के समय ईरानी राजदूत हुसैन नीकनाम अपने घर में मौजूद नहीं थे।
उल्लेखनीय है कि नीकनाम ने सोमवार को यमन में ईरानी रादजूत के रूप में कार्यभार संभाला है।
यमन में अलक़ाएदा के आतंकवादी आए दिन बम धमाके करते रहते हैं और शिया अल-हौसी आंदोलन के साथ उनकी भीषण लड़ाई जारी है। यमन में फ़रवरी 2012 से सुरक्षा बलों के ख़िलाफ़ अलक़ाएदा से जुड़े तत्वों के हमलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 2012 में ही यमन के राष्ट्रपति अब्द रब्बोह मंसूर हादी एक प्रत्याशी वाले राष्ट्रपति चुनाव से सत्ता में पहुंचे और सऊदी अरब तथा अमरीका ने इस चुनाव का समर्थन किया था।
मंसूर हादी ने लंबे समय तक यमन पर तानाशाही शासन करने वाले अब्दुल्लाह सालेह का स्थान लिया जो इस देश में एक साल तक चले जनप्रदर्शन के कारण सत्ता से हटने पर मजबूर हुए।
यमन में केन्द्रीय सरकार अब तक आतंकवादी ख़तरों से निपटने में नाकाम रही है। अल-हौसी लड़ाकों को इस सुरक्षा शून्य को भरने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने यमन के बहुत से इलाक़ों से अलक़ायदा को मार भगाया है।