AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
सोमवार

1 दिसंबर 2014

6:24:34 pm
655347

अफ़ग़ानिस्तान, शोकसभा में आत्मघाती हमले में 9 मरे

अफ़ग़ानिस्तान के उत्तरी प्रांत बग़लान में एक शोकसभा पर किए गए हमले में कम से कम 9 व्यक्ति हताहत और अनेक घायल हुए।

अफ़ग़ानिस्तान के उत्तरी प्रांत बग़लान में एक शोकसभा पर किए गए हमले में कम से कम 9 व्यक्ति हताहत और अनेक घायल हुए।
बग़लान पुलिस प्रमुख अमीनुल्लाह अमरख़ील ने कहा कि एक आत्मघाती ने, “बुर्क़ा इलाक़े में आयोजित शोकसभा में लोगों के बीच पहुंच कर विस्फोटक बेल्ट से ख़ुद को उड़ा लिया।”
अफ़ग़ान पुलिस अधिकारी के अनुसार इस घटना में दो पुलिस अधिकारियों सहित 9 लोग मारे गए और 18 अन्य घयल हुए। बग़लान प्रांत के पुलिस प्रमुख ने कहा, “संभवतः हमले का निशाना उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारी और प्रांतीय परिषद के सदस्य थे जो इस शोकसभा में उपस्थित थे। उन्हें कोई नुक़सान नहीं पहुंचा।”बग़लान, राजधानी काबुल को मुख्य पूर्वोत्तरी शहर मज़ारे शरीफ़ को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग के किनारे स्थित है।यह धमाका ऐसी स्थिति में हुआ है जब हालिया दिनों में अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल तालिबान मिलिटेंट्स के हमलों के निशाने पर रही है। काबुल पुलिस प्रमुख जनरल मोहम्मद ज़ाहिर ज़ाहिर ने काबुल में हालिया हमलों के कारण अपने पद् से इस्तीफ़ा दे दिया।युद्ध ग्रस्त अफ़ग़ानिस्तान में इस देश की संसद के ऊपरी सदन द्वारा अमरीका के साथ हुए द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते और नेटो की स्थिति से संबंधित एसओएफ़ए समझौते को 27 नवंबर को अनुमोदित किए जाने के बाद हिंसा की नई घटनाएं बढ़ी हैं।इस समझौते के अनुसार अमरीका और नेटो फ़ोर्सेज़, अफ़ग़ान सेना की सहायता के नाम पर अपने 12500 सैनिक अगले साल अफ़ग़ानिस्तान में तैनात रखेंगे। इस समझौते के तहत अमरीका की अगुवाई में विदेशी सैनिक, न्यायिक कार्यवाही से बचे रहेंगे। इसी प्रकार अमरीकी सैनिकों को रात के समय अफ़ग़ान नागरिकों के घर पर रेड मारने की भी अनुमति होगी। रात में अमरीकी सैनिकों द्वारा अफ़ग़ान नागरिकों के घरों पर रेड मारने के विरुद्ध अफ़ग़ानिस्तान में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन फूट पड़े थे।