AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
रविवार

30 नवंबर 2014

7:57:01 pm
655143

तालिबान का हमला, काबुल पुलिस प्रमुख ने दिया त्यागपत्र

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के आतंकवादियों के निरंतर हमले का निशाना बनने के कारण काबुल पुलिस प्रमुख जनरल ज़ाहिर ज़ाहिर ने त्यागपत्र दे दिया है।

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के आतंकवादियों के निरंतर हमले का निशाना बनने के कारण काबुल पुलिस प्रमुख जनरल ज़ाहिर ज़ाहिर ने त्यागपत्र दे दिया है।
काबुल पुलिस विभाग के प्रवक्ता हश्मत स्तनकज़ाई ने रविवार को कहा, “ जनरल ज़ाहिर ज़ाहिर ने गृह मंत्रालय को बता दिया है कि अब वह अपने दायित्व का निर्वाह जारी नहीं रख पाएंगे। गृह मंत्री ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।”ज़ाहिर ने इस बात की पुष्टि करने के बाद कि शनिवार को काबुल में एक विदेशी परिसर पर तालेबान के हमले में 1 अफ़ग़ान और 3 दक्षिण अफ़्रीक़ी नागरिक हताहत हुए, अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। तालेबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी।ज्ञात रहे 27 नवंबर को काबुल में एक भीषण धमाका हुआ। जिसके बाद फ़ायरिंग भी हुयी। यह हमला काबुल के वज़ीर कबीर इलाक़े में ताजिक दूतावास के क़रीब हुआ। जहां और बहुत से विदेशी दूतावास और अफ़ग़ानिस्तान के सरकारी कार्यालय स्थित हैं। इसी दिन तालेबान मिलिटेंट्स ने काबुल में ब्रितानी दूतावास की एक गाड़ी पर हमला किया जिसमें एक ब्रितानी सहित 5 लोग मारे गए और 30 से ज़्यादा घायल हुए।इन दोनों हमलों की ज़िम्मेदारी भी तालेबान ने ली थी।