AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
रविवार

30 नवंबर 2014

7:53:29 pm
655142

ईरान और रूस के बीच कई महत्त्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर

ईरान और रूस के मध्य आर्थिक और उद्योग के क्षेत्र में कई महत्त्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।

ईरान और रूस के मध्य आर्थिक और उद्योग के क्षेत्र में कई महत्त्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
ईरान के उद्योग, व्यापार और खनिज मंत्री मुहम्मद रज़ा नेअमतज़ादे और रूस के आर्थिक मामलों के मंत्री एलेक्सी ओलियोकाएफ़ के मध्य रविवार को तेहरान में एक कार्यक्रम के दौरान आर्थिक और उद्योग के क्षेत्र में कई महत्त्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।इस कार्यक्रम के दौरान जिन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए उनमें सबसे महत्त्वपूर्ण समझौता एक्सपोर्ट इन्शोरेंस फ़ंड का है जिसके अंतर्गत दोनों देशों के पूंजीनिवेश और व्यापारिक विकास के समर्थन की भूमि प्रशस्त करना था। ईरान और रूस के मध्य होने वाले एक्सपोर्ट इन्शोरेंस फ़ंड के समझौते से दोनों पक्ष अपने पूंजीनिवेश और व्यापार के क्षेत्र में सक्रिय कंपनियों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं और इसी प्रकार यह समझौता किसी तीसरे देश से होने वाले व्यापारिक समझौते की भूमि प्रशस्त करेगा। इस समझौते से तकनीक, कंपनियों की विश्वसनीय आंकने, नुक़सान को रोकने तथा विदेशी बाज़ारों में पहुंच में सहायता मिलेगी।