AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
रविवार

30 नवंबर 2014

5:37:34 am
654958

रूस, फ़िलिस्तीन के गठन का समर्थक है

रूस के राष्ट्रपति ने कहा है कि उनका देश स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश के गठन का समर्थक है।

रूस के राष्ट्रपति ने कहा है कि उनका देश स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश के गठन का समर्थक है।
विलादिमीर पुतीन ने फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास को एक संदेश भेज कर मास्को द्वारा स्वतंत्र फ़िलिस्तीन के गठन के समर्थन पर बल दिया है। फ़िलिस्तीनी जनता के साथ समरसता के विश्व दिवस के अवसर पर पुतीन ने अब्बास के नाम लिखे गए अपने पत्र में उन्हें इस दिन की बधाई दी है और कहा है कि उनका देश, स्वतंत्र फ़िलिस्तीन का समर्थक है। पुतीन ने कहा है कि रूस सदैव ही एक स्वतंत्र, स्वाधीन, अखंड एवं सशक्त देश के गठन के फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के क़ानूनी अधिकार की बहाली का इच्छुक रहा है।रूस के राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है कि हमारा मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों के अनुसार फ़िलिस्तीन की स्वतंत्रता, मध्यपूर्व की समस्याओं के न्यायपूर्ण समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। पुतीन ने रूस व फ़िलिस्तीन के मैत्रिपूर्ण संबंधों पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि रूस व फ़िलिस्तीन के द्वीपक्षीय संबंधों में विस्तार, दोनों पक्षों के हित में है। उन्होंने इसी प्रकार कहा कि उनका देश, सरकारी संस्थानों के गठन और फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के सामाजिक व आर्थिक मामलों के समाधान में फ़िलिस्तीन की सरकार की सहायता का दृढ़ संकल्प रखता है।