AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
शनिवार

29 नवंबर 2014

5:03:26 am
654714

यमन, सलफ़ी पार्टी के नेताओं ने हौसी प्रमुख से की मुलाक़ात

यमन की सलफ़ी इस्लाह पार्टी के एक शिष्ट प्रतिनिधिमंडल ने शिया अल-हौसी आंदोलन के वरिष्ठ नेता से मुलाक़ात की है।

यमन की सलफ़ी इस्लाह पार्टी के एक शिष्ट प्रतिनिधिमंडल ने शिया अल-हौसी आंदोलन के वरिष्ठ नेता से मुलाक़ात की है। सलफ़ी इस्लाह पार्टी ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके कहा है कि उसके प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शेख़ अब्दुल मलिक अल-हौसी से मुलाक़ात की ताकि दोनों पक्षों के बीच मतभेदों का हल खोजा जा सके।इस मुलाक़ात का अधिक ब्यौरा प्राप्त नहीं हो सका है।यह बैठक ऐसी स्थिति में हुई है कि जब हाल ही में यमन की राजधानी सनआ में हौसी लड़ाकों और सलफ़ी चरमपंथियों के बीच भीषण झड़पें हुई थीं।उत्तरी सनआ में हौसी लड़ाकों और इस्लाह पार्टी के प्रमुख याहया अल-अहमर के सुरक्षा गार्डों के बीच झड़पें हुई थीं।2011 में यमन में क्रांति आने से पूर्व अल-अहमर पूर्व तानाशाह अली अब्दुल्लाह सालेह के शासन में उप संस्कृति मंत्री के पद पर आसीन थे।यमन में अल-क़ायदा के ख़िलाफ़ हौसी आंदोलन की कार्यवाहियों के चलते इस्लाह पार्टी की सैन्य एवं राजनीतिक शक्ति काफ़ी कमज़ोर हो चुकी है।