AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
शुक्रवार

28 नवंबर 2014

7:22:54 pm
654667

चीन ने सैन्य अड्डों से संबंधित समाचारों का खंडन कर दिया

चीनी सेना ने कोलंबो बंदरगाह पर अपनी पनडुब्बी के लंगर डालने को सामान्य गतिविधि बताते हुए इन समाचारों खबरों का पूरी तरह से खण्डन किया है कि वह श्रीलंका, पाकिस्तान, म्यामांर और पश्चिमी एवं दक्षिणी हिंद महासागर में तथा कई विभिन्न जगहों पर 18 नौसैनिक अड्डे बना रहा है।

चीनी सेना ने कोलंबो बंदरगाह पर अपनी पनडुब्बी के लंगर डालने को सामान्य गतिविधि बताते हुए इन समाचारों खबरों का पूरी तरह से खण्डन किया है कि वह श्रीलंका, पाकिस्तान, म्यामांर और पश्चिमी एवं दक्षिणी हिंद महासागर में तथा कई विभिन्न जगहों पर 18 नौसैनिक अड्डे बना रहा है।
जनरल यानशेंग ने मीडिया ब्रीफिंग में एक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। जब उनसे एक समाचार पत्र में 11 नवंबर को प्रकाशित हुई रिपोर्ट के बारे में पूछा था कि जिसमें एक चीनी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया गया था कि श्रीलंका समेत विभिन्न कई जगहों पर चीन 18 नौसैनिक अड्डे स्थापित करने की योजना बना रहा है।
जनरल ने कहा कि चाइना पीपुल्स लिबरेशन नेवी की पनडुब्बी अदन की खाड़ी में समुद्री लूट रोधी एक बचाव मिशन के दौरान दो बार कोलंबो बंदरगाह पर पहुंची। चीनी पनडुब्बी के श्रीलंकाई बंदरगाह पर लगने से भारत में चिंता उत्पन्न हो गई क्योंकि कोलंबो बंदरगाह का जीणोद्धार चीन से बड़े कोष के माध्यम से ही किया जा रहा।