AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
गुरुवार

27 नवंबर 2014

6:10:22 pm
654448

ज़ायोनी सेना प्रमुख ने प्रतिरोध की शक्ति को माना

ज़ायोनी सेना के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ बेनी गैन्ट्स ने फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध की ताक़त का लोहा माना।

ज़ायोनी सेना के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ बेनी गैन्ट्स ने फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध की ताक़त का लोहा माना।
फ़िलिस्तीन इन्फ़ार्मेशन सेन्टर के अनुसार बेनी गैन्ट्स ने गुरुवार को सचेत किया कि ग़ज़्ज़ा पट्टी में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध इस्राईली सेना व समाज की कमज़ोरी का पता लगाने की कोशिश कर रहा है ताकि ग़ज़्ज़ा के ख़िलाफ़ हालिया पचास दिनों की जंग की भांति उससे फ़ायदा उठाए। उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध इस्राईल की कमज़ोरी से फ़ायदा उठाने का तरीक़ा जानता है और इसी परिप्रेक्ष्य में उसने ग़ज़्ज़ा के आस-पास की कालोनियों को इस्राईल की कमज़ोरी बना दिया है।
ज़ायोनी शासन ने 8 जुलाई से ग़ज़्ज़ा के ख़िलाफ़ पचास दिवसीय युद्ध शुरु किया जो 26 अगस्त को क़ाहेरा में मिस्र की मध्यस्थता से हुए संघर्ष विराम समझौते से रुका। इस जंग में ज़ायोनी शासन फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध को निरस्त्र करने का अपना लक्ष्य नहीं साध सका और जंग रोकने पर मजबूर हुआ।