AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
बुधवार

26 नवंबर 2014

5:41:20 pm
654248

ड्रोन हमले में आतंकी ढेर, बच निकला तालेबान मुखिया

आतंकवादी संगठन पाकिस्तान तालेबान का मुखिया मुल्ला फ़ज़लुल्लाह अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार प्रांत में एक अमरीकी ड्रोन हमले में बाल बाल बच गया।

आतंकवादी संगठन पाकिस्तान तालेबान का मुखिया मुल्ला फ़ज़लुल्लाह अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार प्रांत में एक अमरीकी ड्रोन हमले में बाल बाल बच गया।
जानकार सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात अमरीकी ड्रोन विमान से नाज़ियान गांव के एक कंपाउंड पर चार मीज़ाइल फ़ायर किए गये। मुल्ला फ़ज़लुल्लाह इस क्षेत्र में मौजूद था और ड्रोन विमान के माध्यम से उसे निशाना बनाने का प्रयास किया गया था किन्तु वह इस हमले में बच निकला। इस हमले में कम से कम पांच पाकिस्तानी और अफ़ग़ान आतंकी मारे गये।
ज्ञात रहे कि मुल्ला फ़ज़्लुल्लाह अफ़गानिस्तान से पाकिस्तानी क्षेत्रों में आतंकी कार्यवाहियों की निगरानी करने के अतिरिक्त सीमापार हमलों में भी लिप्त रहा है।
मुल्ला फ़ज़लुल्लाह 2009 में सवात में पाकिस्तानी सेना के अभियान के दौरान फ़रार होने में सफल हो गया था। इस्लामाबाद काफ़ी समय से अफ़ग़ान सरकार पर मुल्ला फ़ज़लुल्लाह के प्रत्यर्पण के लिए दबाव डाल रहा है। तालेबान के पूर्व प्रमुख हकीमुल्लाह महसूद के ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद मुल्ला फ़ज़्लुल्लाह पिछले वर्ष तालेबान का मुखिया बना था किन्तु वह इस दौरान अफ़ग़ानिस्तान में ही रहा।