AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
मंगलवार

25 नवंबर 2014

6:31:30 pm
654016

काठमांडू में दक्षेस का 36वां सम्मेलन शुरू

दक्षिण एशियाई देशों के सहयोग संगठन का सम्मेलन मंगलवार से नेपाल की राजधानी काठमांडू में आरंभ हो गया है।

दक्षिण एशियाई देशों के सहयोग संगठन का सम्मेलन मंगलवार से नेपाल की राजधानी काठमांडू में आरंभ हो गया है।
सार्क के सदस्य देशों के मंत्रियों का 36वां अधिवेशन काठमांडू में शुरू हुआ जिसमें इन देशों के बीच सहयोग के विभिन्‍न मुद्दों पर विचार किए जाने की संभावना है।  एक दिन की इस बैठक की रिपोर्ट बुधवार को शुरू होने वाले 18वें सार्क शिखर सम्‍मेलन में पेश की जाएगी।
इस बीच भारत के प्रधानमंत्री ने कहा है कि पड़ोसी देशों के साथ मज़बूत संबंध बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। सार्क शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए काठमांडू रवाना होने से पहले अपने एक बयान में नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारत ने दक्षिण एशिया क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए सभी स्‍तरों पर क्षेत्रीय समन्‍वय बढ़ाने को महत्‍व दिया है। उन्‍होंने कहा कि भारत ने द्विपक्षीय, उपक्षेत्रीय और क्षेत्रीय आधार पर सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए कई पहलें की हैं, और वह इस दिशा में और उपाय करने के लिए भी वचनबद्ध है।