AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
सोमवार

24 नवंबर 2014

4:52:27 pm
653748

अमरीकी ड्रोन हमले में चार की मौत।

पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के लोगर प्रांत में अमरीका के ड्रोन हमले में कम से कम 4 व्यक्ति मारे गए हैं।

पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के लोगर प्रांत में अमरीका के ड्रोन हमले में कम से कम 4 व्यक्ति मारे गए हैं।
यह हमला सोमवार को हुआ जिसके बारे में अफ़ग़ान सेनाधिकारियों का कहना है कि इसमें मारे जाने वाले तालेबान थे। कुछ रिपोर्टों में तालेबान के स्थानीय कमान्डर के भी मारे जाने की बात कही जा रही है।
अभी तक तालेबान की ओर से इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।  ज्ञात अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, यमन, और सोमालिया सहित अनेक देशों में ड्रोन हमलों से अमरीका टार्गेट किलिंग कर रहा है।
इस बीच अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के पूरब में सोमवार को एक बम हमले में अमरीका की अगुवाई वाली नैटो सेना के दो सैनिक मारे गए। अभी तक इस गठजोड़ ने मारे जाने वाले सैनिकों की नागरिकता व घटना स्थल के नाम का उल्लेख नहीं किया। इस मौत से अफ़ग़ानिस्तान में इस साल मारे जाने वाले विदेशी सैनिकों की संख्या 63 हो गयी है जिसमें 46 अमरीकी थे।
उधर काबुल-जलालाबाद मार्ग के निकट स्थित क़ाबिलबाई इलाक़े में एक धमाके में एक अफ़ग़ान नागरिक घायल हुआ।