AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
शनिवार

15 नवंबर 2014

6:56:53 pm
651580

इंडोनेशिया में भूकंप के झटके

पूर्वी इंडोनेशिया के मलूकू द्वीप पर 7 दश्मलव 3 डिग्री की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इस भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी दी गई थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया।

पूर्वी इंडोनेशिया के मलूकू द्वीप पर 7 दश्मलव 3 डिग्री की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।  इस भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी दी गई थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार यह भूकंप, कोटा टर्नेट के 154 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में समुद्र में 46 किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि 300 किलोमीटर के दायरे में तटों पर सुनामी की आशंका है।
रिपोर्ट के अनुसार 30 सेंटीमीटर से लेकर एक मीटर तक की ऊंचाई वाली लहरें इंडोनेशिया और 30 सेंटीमीटर से कम ऊंचाई वाली लहरें फिलीपीन के तटों से टकरा सकती हैं। इंडोनेशिया के मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि हमने सुनामी की चेतावनी जारी की थी किंतु बाद में उसे वापस ले लिया गया।