AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ईरान रेडियो
गुरुवार

6 नवंबर 2014

7:56:12 pm
649663

बांग्लादेश में जमाअते इस्लामी के नेता को फांसी दिये जाने की सम्भावना।

बांग्लादेश के क़ानून मंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा इस देश के सबसे बड़े इस्लामी दल जमाते इस्लामी के नेता मुहम्मद क़मरुज़्ज़मान को सुनाई गई मौत की सज़ा को बाक़ी रखने के फ़ैसले के बाद उन्हें युद्ध अपराध के लिए अगले सप्ताह फांसी पर लटकाया जा सकता है।

अबनाः बांग्लादेश में एक सीनियर इस्लामी धर्मगुरू को अगले सप्ताह फांसी पर लटकाया सकता है। बांग्लादेश के क़ानून मंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा इस देश के सबसे बड़े इस्लामी दल जमाते इस्लामी के नेता मुहम्मद क़मरुज़्ज़मान को सुनाई गई मौत की सज़ा को बाक़ी रखने के फ़ैसले के बाद उन्हें युद्ध अपराध के लिए अगले सप्ताह फांसी पर लटकाया जा सकता है। क़मरुज़्ज़मान को वर्ष 1971 में स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान युद्ध अपराध, जनसंहार और यातनाएं देने के लिए मई के महीने में मौत की सज़ा सुनाई गई थी। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को उनकी याचिका को रद्द कर दिया था जिसके बाद देश में हिंसक घटनाएं आरंभ हो गई थीं।
बांग्लादेश के क़ानून मंत्री अनीसुल हक़ ने कहा कि यदि क़मरुज़्ज़मान को राष्ट्रपति की ओर से क्षमादान नहीं मिलता को उन्हें अगले सप्ताह में जल्द से जल्द फ़ांसी पर लटका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जमाते इस्लामी के 62 वर्षीय उप महासचिव के पास, राष्ट्रपति से क्षमादान का अनुरोध करने के लिए सात दिन का समय है और ये सात दिन बीत जाने के बाद वे क्षमादान के लिए याचना नहीं कर सकेंगे।