AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
मंगलवार

4 नवंबर 2014

6:42:22 pm
649204

केन्द्रीय यमन में अमरीकी ड्रोन हमले में 20 मरे

केन्द्रीय यमन में अमरीकी हत्यारे ड्रोन के दो हमलों में कम से कम 20 व्यक्ति मारे गए। केन्द्रीय यमन में अलक़ाएदा के आतंकवादियों और अंसारुल्लाह आंदोलन के मिलिशिया के बीच भीषण लड़ाई जारी है।

केन्द्रीय यमन में अमरीकी हत्यारे ड्रोन के दो हमलों में कम से कम 20 व्यक्ति मारे गए। केन्द्रीय यमन में अलक़ाएदा के आतंकवादियों और अंसारुल्लाह आंदोलन के मिलिशिया के बीच भीषण लड़ाई जारी है।
क़बायली सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने मंगलवार को कहा कि राजधानी सनआ से 130 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित रज़ा क़स्बे में रात को अलक़ाएदा के संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाया गया। इससे पहले इसी इलाक़े में 26 अक्तूबर को अमरीकी सेना के एक हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए थे।
25 अक्तूबर को यमन के केन्द्रीय प्रांत अलबैज़ा के मनासेह इलाक़े में संदिग्ध अलक़ाएदा के आतंकवादियों पर अमरीकी ड्रोन ने कई मीसाइल मारे थे जिसमें 3 लोग मारे गए थे।
वाशिंग्टन इस बात को मानता है कि हत्यारे ड्रोन मुसलमान देशों में उसके आधिकारिक टार्गेट किलिंग अभियान का भाग हैं ताकि उन लोगों को वह ख़त्म कर सके जिन्हें वह आतंकवादी समझता है। हालांकि वह हवाई बमबारी के एकल मामलों पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं करता।
अमरीकी प्रशासन जहां यह दावा करता है कि ड्रोन हमलों में अलक़ाएदा के आतंकवादियों को निशाना बनाया जाता है वहीं स्थानीय सूत्रों का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की अनुमति के बिना होने वाले इन ड्रोन हमलों में ख़ास तौर पर आम नागरिक निशाना बनते हैं।
फ़रवरी में मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने यमन में दिसंबर 2013 में एक विवाह समारोह पर किए किए घातक ड्रोन हमले की वाशिंग्टन से जांच की मांग की थी। ह्यूमन राइट्स वॉच ने एक रिपोर्ट में जिसका शीर्षक था, ‘ शावयात्रा में बदलने वाली शादी, यमन में विवाह के जुलूस पर अमरीकी ड्रोन हमला’ कहा है कि 12 दिसंबर 2013 को इस हमले में एक दर्जन व्यक्ति मारे गए और कम से कम 15 लोग घायल हुए थे जिसमें दुल्हन भी शामिल थी।
पिछले अक्तूबर में ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा था कि यमन में पिछले कुछ साल में अमरीकी ड्रोन हमलों में बहुत से आम नागरिक मारे गए जो अंतर्राष्ट्रीय क़ानून का खुला उल्लंघन है।