AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ईरान रेडियो
रविवार

2 नवंबर 2014

7:48:49 pm
648773

पाकिस्तान में बम विस्फोट में 47 की मौत।

पाकिस्तान में लाहौर के निकट वाघा सीमा के पास हुए एक विस्फोट में 47 लोग मारे गए हैं। डॉन न्यूज़ के अनुसार धमाके में रेंजर्ज़ सहित कम से कम 47 लोग हताहत और 75 से अधिक घायल हुए हैं।

अबनाः पाकिस्तान में लाहौर के निकट वाघा सीमा के पास हुए एक विस्फोट में 47 लोग मारे गए हैं। डॉन न्यूज़ के अनुसार धमाके में रेंजर्ज़ सहित कम से कम 47 लोग हताहत और 75 से अधिक घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में कई पाकिस्तानी रेंजरों व सैन्य अधिकारियों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। पाकिस्तानी पंजाब के आईजी पुलिस मुश्ताक सखेरा ने डॉन न्यूज़ को बताया कि यह एक आत्मघाती विस्फोट था। उन्होंने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब लोग पारंपरिक परेड देख कर घरों की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि विस्फोट के स्थान से बॉल बेरिंग भी मिले हैं।
विस्फोट के परिणाम स्वरूप मरने वालों के शव वाघा सीमा से लगभग आठ किलो मीटर दूर स्थित घरकी अस्पताल पहुंचाए गए हैं तथा घायलों की संख्या अधिक होने के कारण लाहौर के अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति की घोषणा कर दी गई है। पंजाब पुलिस का कहना है कि आरंभिक जांच के अनुसार धमाके के लिए लगभग 5 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया गया है। पाकिस्तानी रेंजर्ज़ ने धमाके के बाद पूरे क्षेत्र का घेराव करके सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।
ज्ञात रहे कि भारत और पाकिस्तान की वाघा सीमा पर प्रतिदिन सैकड़ों, जबकि रविवार को हज़ारों की संख्या में लोग पारंपरिक परेड देखने के लिए एकत्रित होते हैं।