AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ईरान रेडियो
शनिवार

1 नवंबर 2014

7:01:18 pm
648526

पाकिस्तान में लहरा रहे हैं ISIL के झंडे।

पाकिस्तान के मुत्तेहदा क़ौमी मूवमंट के नेता अलताफ़ हुसैन ने कहा है कि इस देश को तालेबान और अलक़ाएदा से ज़्यादा ISIL से ख़तरा है।

अबनाः पाकिस्तान के मुत्तेहदा क़ौमी मूवमंट के नेता अलताफ़ हुसैन ने कहा है कि इस देश को तालेबान और अलक़ाएदा से ज़्यादा ISIL से ख़तरा है।
लंदन में रह रहे अलताफ़ हुसैन ने टेलीफ़ोन पर प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि पाकिस्तान में एक नया ख़तरा पैदा हो गया है जो ISIL है। दक्षिणी पंजाब से इस्लामाबाद तक ISIL के अनगिनत झंडे नज़र आते हैं। उनका कहना था कि चरमपंथी तालेबान को छोड़ कर ISIL मे शामिल हो रहे हैं, ISIL तालेबान और अलक़ाएदा से भी ज़्यादा ख़तरनाक है।
एम क्यू एम के नेता ने कहा कि तालेबानीकरण के ख़िलाफ़ भी सबसे पहली आवाज़ एम क्यू एम ने उठायी थी। हम तालेबानीकरण के बारे में 10 साल से कहते आ रहे हैं।
अलताफ़ हुसैन ने कहा कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों के ख़िलाफ़ बड़ी जंग लड़ रही है जबकि ISIL का दायरा हर दिन बढ़ता जा रहा है। सिर्फ़ फ़ौज देश को नहीं बचा सकती बल्कि सबको अपनी अपनी भूमिका निभानी होगा।