AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : abna.ir
गुरुवार

30 अक्तूबर 2014

11:07:40 am
647951

मलाला युसुफ़ज़ई ने अपने 50000 डॉलर पर आधारित पुरुस्कार को गज़्ज़ा के पुनर्निर्माण के लिये दान किया। + फोटो

नोबेल पुरस्कार विजेता पाकिस्तानी मलाला यूसुफजई ने ग़ज़्ज़ा में हालिया इस्राईली हमलों के दौरान तबाह हुए स्कूलों के पुनर्निर्माण में मदद के लिए 50 हजार डॉलर दान किए हैं।

अबनाः नोबेल पुरस्कार विजेता पाकिस्तानी मलाला यूसुफजई ने ग़ज़्ज़ा में हालिया इस्राईली हमलों के दौरान तबाह हुए स्कूलों के पुनर्निर्माण में मदद के लिए 50 हजार डॉलर दान किए हैं।

मलाला ने प्रतिष्ठित विश्व बाल पुरस्कार हासिल करते हुए स्टॉकहोम में कहा, ‘‘हम सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए कि फ़िलस्तीनी लडकों और लडकियों,तथा हर जगह पर बच्चों को एक सुरक्षित माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, क्योंकि शिक्षा के बिना,कभी शांति नहीं आएगी। 

17 वर्षीय मलाला ने कहा कि फ़िलस्तीन में 65 स्कूलों के पुनर्निर्माण में मदद के लिए धन संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के जरिए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राशि से बच्चों को ‘‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा’’ हासिल करने और जीवन को आगे बढाने तथा यह जानने में मदद मिलेगी कि वे अकेले नहीं हैं और लोग उनकी सहायता कर रहे हैं।

...............