AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
बुधवार

29 अक्तूबर 2014

1:09:02 pm
647726

बांग्लादेश में जमाअते इस्लामी के प्रमुख को फांसी की सज़ा

बांग्लादेश में एक विशेष अदालत ने जमाअते इस्लामी पार्टी के प्रमुख को मौत की सुज़ा सुना दी है।

बांग्लादेश में एक विशेष अदालत ने जमाअते इस्लामी पार्टी के प्रमुख को मौत की सुज़ा सुना दी है।अदालत ने वर्ष 1971 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बांग्लादेश में शुरू होने वाली आज़ादी की लड़ाई के दौरान हज़ारों लोगों के जनसंहार में भूमिका निभाने के मामले में जमाअते इस्लामी के प्रमुख मुतीउर्रहमान नेज़ामी को फांसी की सज़ा सुनाई।
राजधानी ढाका में अत्यंत कड़ी सुरक्षा के बीच तीन जजों के पैनल के अध्यक्ष इनायतुर्रहीम ने बुधवार को अदालत का फ़ैसला सुनाया।
71 साल के निज़ामी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, उन पर 16 आरोप थे जिनमें जनसंहार, हत्या, यातनाएं देने, बलात्कार और संपत्ति को नुक़सान पहुंचाने जैसे आरोप शामिल थे।
बांग्लादेश का कहना है कि स्थानीय समर्थकों की मदद से पाकिस्तानी सेना ने 9 महीने जारी रहने वाली लड़ाई में तीस लाख लोगों की हत्या और 2 लाख महिलाओं के साथ यौन दुराचार किया तथा एक करोड़ लोग सीमा पार करके भारत के भीतर शरण लेने पर विवश हुए।