AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
मंगलवार

28 अक्तूबर 2014

8:05:30 pm
647559

कूबानी के बारे में तुर्की की अनोखी शर्त

तुर्की ने मांग की है कि सीरिया के सीमावर्ती नगर एनुल अरब या कूबानी से आतंकी संगठन आईएसआईएल को बाहर खदेड़ने के बाद इस नगर का प्रबंध फ्री सीरियन आर्मी नामक चरमपंथी संगठन को दे दिया जाना चाहिए।

तुर्की ने मांग की है कि सीरिया के सीमावर्ती नगर एनुल अरब या कूबानी से आतंकी संगठन आईएसआईएल को बाहर खदेड़ने के बाद इस नगर का प्रबंध फ्री सीरियन आर्मी नामक चरमपंथी संगठन को दे दिया जाना चाहिए।
तुर्क प्रधानमंत्री अहमद दाऊद ओग़लू ने बीबीसी को साक्षात्कार देते हुए कहा कि फ़्री सीरियन आर्मी को हथियारों और आवश्यक उपकरणों से लैस किया जाना चाहिए ताकि जब आईएसआईएल के आतंकी कूबानी से बाहर निकलें तो कुर्दिस्तान वर्कर्ज़ पार्टी के तत्व या बश्शार असद सरकार की सेना इस नगर को अपने हाथ में न ले लें।
उन्होंनें अमरीका से मांग की कि वह सीरिया में सरकार से लड़ रहे चरमपंथी संगठनों को प्रशिक्षण और हथियार दे और बश्शार असद सरकार को सत्ता से बाहर करे। दाऊद ओग़लू ने कहा कि यदि इस प्रकार की रणनीति अपनाई जाती है तो तुर्की अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन को अपनी सैन्य छावनियां प्रयोग करने की अनुमति देगा।
दाऊद ओग़लू को सीरिया सरकार के कट्टर विरोधियों में माना जाता है।