AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
सोमवार

27 अक्तूबर 2014

7:29:17 pm
647299

अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि

अफ़ग़ानिस्तान के ग़ज़्नी प्रांत के उपराज्यपाल ने 5 आतंकवादी गुटों के अंत को इस प्रांत में सुरक्षा स्थिति को बेहतर बनाने में अफ़ग़ान सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि बताया है।

अफ़ग़ानिस्तान के ग़ज़्नी प्रांत के उपराज्यपाल ने 5 आतंकवादी गुटों के अंत को इस प्रांत में सुरक्षा स्थिति को बेहतर बनाने में अफ़ग़ान सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि बताया है।
मोहम्मद अली अहमदी ने कहा कि यह पांचों गुट ग़ज़्नी प्रांत के सबसे ख़तरनाक गुट समझे जाते थे कि ये गुट ग़ज़्नी में अशांति की अधिकांश घटनाओं में लिप्त रहते थे। उन्होंने कहा, हत्या, डकैती, प्रभावी लोगों की हत्या, अपहरण, मादक पदार्थ की तस्करी सहित अन्य ग़ैर क़ानूनी कामों में ये गुट लिप्त रहते थे।
ग़ज़्नी के उपराज्यपाल ने कहा कि इन गुटों में से हर गुट के सदस्यों की संख्या भिन्न है किन्तु इस प्रांत की विशेष टास्क फ़ोर्स के अभियान में कुल गिरफ़्तार होने वालों की संख्या 20 है। मोहम्मद अली अहमदी ने बल दिया कि इन लोगों की गिरफ़्तारी से इस शहर में सुरक्षा के मार्ग में बड़ी रुकावट दूर हो गयी और अब जनता हत्या और अशांति से सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में एकता की प्रतीक सरकार के गठन से ग़ज़्नी में अपराध की दर में तेज़ी से कमी आयी है।