AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
सोमवार

27 अक्तूबर 2014

7:24:44 pm
647294

क़तर का रहस्योद्धाटन, आतंकवादियों की सहायता की

क़तर ने यह बात स्वीकार की है कि अमरीका की गुप्तचर सेवा सीआईए के माध्यम से उसने आतंकवादियों की सहायता की है।

क़तर ने यह बात स्वीकार की है कि अमरीका की गुप्तचर सेवा सीआईए के माध्यम से उसने आतंकवादियों की सहायता की है।
क़तर की गुप्तचर सेवा के महानिदेशक ने कहा है कि सीआईए और कुछ पश्चिमी तथा अरब गुप्तचर संस्थाओं के सहयोग से दोहा ने सीरिया में उदारवादी आतंकवादियों की सहायता की है। उन्होंने बीबीसी को बताया कि क़तर ने सीआईए और पश्चिमी तथा अरब देशों की गुप्तचर एजेंसियों के सहयोग से केवल उदारवादी आतंकवादियों की सहायता की है।  क़तर का कहना है कि हमने आतंकवादियों की कोई सहायता नहीं की है।  अक्तूबर के आरंभ में संचार माध्यमों ने सूचना दी थी कि क़तर ने सीरिया में हिंसक कार्यवाहियों में लिप्त “जब्हतुन्नुस्रा” नामक आतंकवादी संगठन की दो करोड़ अमरीकी डालर से सहायता की है।
जानकारों का कहना है कि क़तर के अतिरिक्त अमरीका सहित पश्चिमी शक्तियां और उनके क्षेत्रीय घटक विशेषकर सऊदी अरब और तुर्की, आतंकवादी गुट “जब्हतुन्नुस्रा” का खुला समर्थन करते हैं।  इसके अतिरिक्त वर्ष 2011 से अमरीका, सीरिया में आतंकवादियों को सैन्य प्रशिक्षण दे रहा है।