AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
सोमवार

27 अक्तूबर 2014

7:21:54 am
647145

ब्रितानी सैनिकों ने ख़ाली की अफ़ग़ानिस्तान में आख़िरी छावनी

अफ़ग़ानिस्तान में ब्रितानी सैनिकों ने अपना आख़िरी अड्डा भी अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया जिसके साथ ही अफ़ग़ानिस्तान पर ब्रिटेन का क़ब्ज़ा पूर्ण रूप से समाप्त हो गया है।

अफ़ग़ानिस्तान में ब्रितानी सैनिकों ने अपना आख़िरी अड्डा भी अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया जिसके साथ ही अफ़ग़ानिस्तान पर ब्रिटेन का क़ब्ज़ा पूर्ण रूप से समाप्त हो गया है।
अफ़ग़ानिस्तान पर अमरीकी नेतृत्व में 13 साल से विदेशी सैनिक क़ब्ज़ा था किंतु इस साल विदेशी सैनिक अफ़ग़ानिस्तान से लौट रहे हैं। अफ़ग़ान प्रशासन ने हेलमंद में ब्रिटेन की आख़िरी छावनी कैंप बैस्चियन को अपने नियंत्रण में लिया है। अफ़ग़ानिस्तान में ब्रिटेन के मारे गए 453 सैनिकों में से ज़्यादातर हेलमंद प्रांत में ही मारे गए। हेलमंद प्रांत में कैंप बैस्चियन ब्रितानी अभियान का केन्द्र बिन्दु था।
पहले तो सरकार ने कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान में पुनर्निर्माण परियोजनाओं की रक्षा के लिए ब्रितानी सैनिक वहां रहेंगे किन्तु जल्दी ही वे भी तालेबान विद्रोह के ख़िलाफ़ संघर्ष में शामिल हो गए। अभियान ख़त्म करने की शुरुआत ब्रिटेन ने अप्रैल महीने में की थी।काबुल की ब्रितानी सैन्य अकादमी में अब कुछ गिने-चुने अधिकारी ही हैं. उनकी वापसी अगले साल होगी।