AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
शुक्रवार

17 अक्तूबर 2014

7:41:05 pm
645019

तुर्की बन गया है आतंकवाद का अड्डा,

सीरिया ने तुर्की की शत्रुतापूर्ण नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव तथा सुरक्षा परिषद के प्रमुख को दो पत्र लिखे हैं।

सीरिया ने तुर्की की शत्रुतापूर्ण नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव तथा सुरक्षा परिषद के प्रमुख को दो पत्र लिखे हैं।
सीरिया के विदेश मंत्रालय की ओर से लिखे गए इन पत्रों में कहा गया है कि सीरिया ने विश्व समुदाय को पिछले चार साल के दौरान बार बार उन आतंकियों के ख़तरों की ओर से सावधान किया है जिन्होंने इस देश के आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक सभी क्षेत्रों को निशाना बनाया। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने अपने पत्र में लिखा है कि दमिश्क़ सरकार ने आतंकी संगठनों के समर्थन के रूप में बाहरी शक्तियों की हस्तक्षेपूपर्ण नीतियों के बारे में भी बार बार चेतावनी दी है।
सीरिया ने कहा है कि इन सरकारों ने जिनमें तुर्की की सरकार शामिल है सस्ते राजनैतिक स्वार्थ पूरे करने के लिए आतंकी संगठनों का सहारा लिया और यह सच्चाई बाद में कई देशों के बड़े अधिकारियों की ज़बान से भी बयान की गई।
सीरियाई विदेश मंत्रालय ने अपने पत्रों में कहा है कि तुर्की और अन्य देशों की ओर से आतंकवादी संगठनों का समर्थन सीरिया संकट के लंबा खिंचने और जानी तथा माली  नुक़सान का स्तर बहुत अधिक बढ़ जाने का कारण बना।
पत्र में कहा गया है कि संकट आरंभ होने के समय से ही तुर्की ने सीरिया की शांति व स्थिरता को नुक़सान पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध कार्यवाहियां कीं तथा आतंकी संगठनों की राजनैतिक, आर्थिक और लोजेस्टिक सहायता की तथा इन संगठनों को सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध कराए।
पत्र में कहा गया है कि तुर्की उस आतंकवाद का अड्डा बन गया है जो सीरिया और इराक़ पर हमले कर रहा है तथा क्षेत्र के अन्य देशों के लिए गंभीर ख़तरे उत्पन्न कर रहा है। पत्र के अनुसार कूबानी शहर पर जो हमला हुआ है वह तुर्की और आतंकी संगठन आईएसआईएल के बीच गहरे संबंधों का खुला प्रतीक है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि सीरिया के भीतर बफ़र ज़ोन स्थापित करवाने की तुर्की की कोशिशें संयुक्त राष्ट्र संघ के घोषणापत्र तथा अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का खुला उल्लंघन हैं जिनमें देशों की राष्ट्रीय संप्रभुता का सम्मान किए जाने पर बल दिया गया है।