AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
शनिवार

11 अक्तूबर 2014

6:37:57 pm
643720

बहरैन में विपक्षी दलों ने किया चुनाव का बहिष्कार

बहरैन में विपक्षी दलों ने संसदीय और निकाय चुनावों के बहिष्कार की औपचारिक घोषणा करते हुए अपने समर्थकों से कहा है कि वे चुनावों से दूर रहें।

बहरैन में विपक्षी दलों ने संसदीय और निकाय चुनावों के बहिष्कार की औपचारिक घोषणा करते हुए अपने समर्थकों से कहा है कि वे चुनावों से दूर रहें।
विपक्षी दलों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रस्तावित चुनाव लाभहीन हैं क्योंकि शाही संविधान के तहत होने वाले यह चुनाव न्यायपूर्ण नहीं हैं। विपक्षी दलों ने कहा कि वर्ष 2002 के संविधान को देखते हुए तथा हाल ही में होने वाले नाकारात्मक बदलाव के बाद किसी संदेह की गुंजाइश नहीं रह जाती कि आगामी संसद देशवासियों के हितों की रक्षा नहीं कर सकेगी और न ही सुधार की प्रक्रिया में कोई भूमिका निभा सकेगी बल्कि इसके विपरीत वर्तमान परिस्थितियों के और भी ख़राब होने का कारण बनेगी।
विपक्षी दलों ने अपने बयान में कहा है कि संसद का वर्तमान ढांचा स्वतंत्रता, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय जैसी मांगों को पूरा करने में अक्षम है। बयान में कहा गया है कि विपक्षी दल शहीदों के ख़ून के प्रति वफ़ादार रहेंगे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपनी जान क़ुरबान कर दी।