AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
बुधवार

8 अक्तूबर 2014

6:45:10 pm
643083

इस्राईल अपने युद्ध अपराधों के प्रति उत्तरदायी

फ़िलिस्तीन के वरिष्ठ वार्ताकार ने कहा है कि इस्राईल को अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में अपने युद्ध अपराधों का उत्तरदायी होना चाहिए।

फ़िलिस्तीन के वरिष्ठ वार्ताकार ने कहा है कि इस्राईल को अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में अपने युद्ध अपराधों का उत्तरदायी होना चाहिए।
साएब उरैक़ात ने कहा कि ज़ायोनी शासन ने युद्ध अपराध एवं मानवता विरोधी अपराध किए हैं इसलिए अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में उसका अपने अपराधों के लिए उत्तरदायी होना ज़रूरी है। उन्होंने बल दिया कि फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने ग़ज़्ज़ा में लड़ाई कदापि शुरु नहीं की।
साएब उरैक़ात ने अपने बयान में इस्राइली शासन और फ़िलिस्तीनियों के बीच तथाकथित शांति वार्ता की ओर इशारा करते हुए कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री जॉन केरी से बेहतर कौन जानता है कि इन वार्ताओं को विफल बनाने के लिए कौन ज़िम्मेदार है?