AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
बुधवार

8 अक्तूबर 2014

6:39:26 pm
643081

अफ़ग़ानिस्तान में आतंकी हमलों में दसियों हताहत व घायल

अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में कार बम के हमले में 20 से ज़्यादा लोग हताहत व घायल हुए हैं।

अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में कार बम के हमले में 20 से ज़्यादा लोग हताहत व घायल हुए हैं।
दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत के राज्यपाल उमर ज़वाक ने बुधवार को बताया कि एक आत्मघाती ने बुधवार की सुबह हेलमंद प्रांत के नौज़ाद शहर के पूर्व पुलिस कमिश्नर की हत्या के लिए उनके मार्ग में कार बम का धमाका किया किन्तु उन्हें किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची।
ज़वाक ने कहा कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी और दो आम व्यक्ति हताहत और 18 अन्य घायल हुए। हेलमंद प्रांत के राज्यपाल के प्रवक्ता ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक है इसलिए मरने की संख्या बढ़ सकती है।
इस बीच हमारी पश्तू सेवा ने इस संबंध में एक रिपोर्ट में बताया कि इस हमले में 9 व्यक्ति मारे गए और 19 घायल हुए। अभी तक किसी गुट या व्यक्ति ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
इस बीच तालेबान के प्रवक्ता ने काबुल के पश्चिम में अफ़ग़ान पुलिस के चार जवानों को मारने का दावा किया दी है।
हमारी पश्तू सेवा के अनुसार तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने दावा किया कि इस गुट के सदस्यों ने वरदक प्रांत के सय्यदाबाद शहर के माली ख़ैल स्पीन सरक इलाक़े में पुलिस के एक टैंक को उड़ा दिया जिसमें चार पुलिसकर्मी मारे गए। इस बारे में और ब्योरे की प्रीतक्षा है और अभी तक अफ़ग़ान सूत्रों ने इस संदर्भ में कोई प्रतिक्रिया नहीं जतायी है।