AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब.आई आर
बुधवार

1 अक्तूबर 2014

4:52:47 pm
641651

मिस्र में मुर्सी के 68 समर्थकों को सज़ाएं

मिस्र की एक अदालत ने अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के 68 समर्थकों को 15 साल तक के कारवास की सज़ाएं सुनाई हैं।

मिस्र की एक अदालत ने अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के 68 समर्थकों को 15 साल तक के कारवास की सज़ाएं सुनाई हैं।
इख़वानुल मुसलेमीन से संबंध रखने वालों के विरुद्ध अदालत ने एक बार फिर सामूहिक सज़ा का यह फ़ैसला सुनाया है जिस पर देश के भीतर आक्रोश है। जिन लोगों को सज़ाएं सुनाई गई हैं उन पर आरोप था कि अकतूबर 2013 में होने वाले हिंसक प्रदर्शनों में उन्होंने भाग लिया। हिंसक प्रदर्शन में होने वाली झड़पों में 50 प्रदर्शनकारियों को गोली मार दी गई थी।
क़ाहेरा की अदालत ने 63 आरोपियों को 15 साल और 5 आरोपियों को 10 साल की जेल की सज़ा दी गई है।
ज्ञात रहे कि वर्ष 2013 में सैनिक विद्रोह से मुहम्मद मुर्सी की सरकार गिराए जाने के बाद देश भर में हिंसा फूट पड़ी थी जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे।