AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब डाट आई आर
सोमवार

29 सितंबर 2014

6:23:58 pm
641175

अफ़ग़ानिस्तान में बलात्कारियों को मौत की सज़ा की पुष्टि।

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने पग़मान सामूहिक बलात्कार मामले के दोषियों को मौत की सज़ा देने के फ़ैसले की पुष्टि कर दी है।

अबनाः अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने पग़मान सामूहिक बलात्कार मामले के दोषियों को मौत की सज़ा देने के फ़ैसले की पुष्टि कर दी है।
हामिद करज़ई ने रविवार को उस आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये जिसमें हथियारबंद डकैती तथा बलात्कार के 5 आरोपियों को मौत की सज़ा का प्रावधान है। इन पाचों लोगों पर एक परिवार के सदस्यों पर हमले का आरोप है जो काबुल के बाहर से एक शादी में भाग लेने के बाद वापस आ रहे थे।
सूत्रों ने बताया है कि इस महीने के शुरू में कुछ लोगों ने जो पुलिस की वर्दी पहने हुए थे एक कार को रोका और रोकने के बाद चार महिलाओं के साथ सामूहिक रूप से बलात्कार किया। चारों में एक महिला गर्भवती थी। सातों दोषियों में से पांच को फ़ासी की सज़ा सुनाई गई है जबकि दो अन्य को बीस वर्ष के कारावास की सज़ा दी गई है। इससे पहले हामिद करज़ई ने कहा था कि दोषियों को कड़ी सज़ा दी जाएगी।