AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ईरान रेडियो
सोमवार

29 सितंबर 2014

6:15:58 pm
641174

काबुल में ज़बरदस्त बम धमाका।

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक ज़बरदस्त बम धमाका हुआ है। यह धमाका रविवार की सुबह काबुल में एक भीड़ भाड़ वाले इलाक़े में हुआ।

अबनाः अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक ज़बरदस्त बम धमाका हुआ है। यह धमाका रविवार की सुबह काबुल में एक भीड़ भाड़ वाले इलाक़े में हुआ।
काबुल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रविवार को स्थानी समय के अनुसार 9 बजकर 15 मिनट पर अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी के ज़ंबक़ चौराहे पर फ़ौज के वाहन के निकट धमाका किया गया। इस धमाका में एक आदमी घायल हुआ। रिपोर्टों में बताया गया है कि यह धमाका अफ़ग़ानिस्तान की फ़ौज के एक वरिष्ठ जनरल को लक्ष्य बनाकर किया गया था।
इसमे जनरल निज़ामुद्दीन चौपान बाल-बाल बच गए जबकि उनका एक गॉड घायल हुआ। जिस चौराहे पर धमाका किया गया वह काबुल में स्थित तुर्की के दूतावास, राष्ट्रसंघ के कार्यालय और राष्ट्रपति भवन मार्ग के निकट है।
ग़ौरतलब है कि यह धमाका एसे समय हुआ है कि जब अफ़ग़ानिस्तान के नए राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी अहमदज़ई के शपथग्रहण समारोह के कारण काबुल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।