AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ईरान रेडियो
रविवार

7 सितंबर 2014

7:13:19 pm
636196

बहरैन में क़ैदियों की भूखहड़ताल जारी।

बहरैन की जेल में बंद क़ैदियों ने शनिवार को एक बयान जारी करके भूख़ हड़ताल कर रहे क़ैदियों और प्रख्यात मानवाधिकार कार्यकर्ता अब्दुल हादी ख़्वाजा से सहृदयता व्यक्त की है।

अबनाः बहरैन की जेल में बंद क़ैदियों ने शनिवार को एक बयान जारी करके भूख़ हड़ताल कर रहे क़ैदियों और प्रख्यात मानवाधिकार कार्यकर्ता अब्दुल हादी ख़्वाजा से सहृदयता व्यक्त की है।
क़ैदियों ने भूख हड़ताल कर रहे अपने साथियों से सहृदयता व्यक्त करते हुए रविवार को भूख हड़ताल की घोषणा की। लोकतांत्रिक मांग के लिए प्रदर्शन करने के आरोप में जेलों में बंद क़ैदियों ने इस बयान में जेल के भीतर बंदियों को भीषण यातनाएं दिए जाने और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किए जाने की निंदा की है।
अगस्त के महीने में बहरैन की जेलों में बंद बंदियों ने भूख हड़ताल आरंभ कर दी थी और उसके बाद ही यह स्पष्ट हो गया था कि जेल आंदोलन, क्रांति के मार्ग में बहुत ही प्रभावी है। बहरैन की “जो” नामक जेल में भी बंदियों ने भूख हड़ताल आरंभ कर दी है जबकि गृहमंत्रालय ने इस प्रकार के हर समाचार का खंडन किया है और कहा है कि जेल में बंदी हड़ताल पर नहीं है बल्कि जो कुछ हो रहा है वह दंगा फ़साद है।