AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : abna.ir
रविवार

7 सितंबर 2014

3:18:27 pm
636132

पढ़ाई के नये साल पर सौ से ज़्यादा बहरैनी बच्चे जेलों में।

बहरैन की अल-विफ़ाक़ इस्लामिक पार्टी ने ऐलान किया है कि देश में नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत के साथ ही सौ से अधिक बहरैनी स्कूल में छात्र गिरफ्तार होने की वजह से कक्षाओं से वंचित हो जाएंगे।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन की अल-विफ़ाक़ इस्लामिक पार्टी ने ऐलान किया है कि देश में नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत के साथ ही सौ से अधिक बहरैनी स्कूल में छात्र गिरफ्तार होने की वजह से कक्षाओं से वंचित हो जाएंगे। अल-आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन की अल-विफ़ाक़ इस्लामिक पार्टी में मानवाधिकार और कैदियों की रिहाई के विभाग के प्रमुख सैयद हादी अल-मूसवी ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि आज रविवार से बहरैन में नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत हो रही है, कहा कि 130 बहरैनी स्कूलों के छात्र राजनीतिक समस्याओं के कारण गिरफ्तार होने के कारण स्कूल जाने से वंचित रह जाएंगे। अल-मूसवी ने ऑले ख़लीफा सरकार की ओर से बहरैनी स्कूलों से विद्यार्थीयों को निकाले जाने, उन पर बेबुनियाद आरोप और जुर्माना लगाए जाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि आले खलीफा सरकार ने शिक्षा विभाग से जुड़े हजारों बहरैनियों को बदले की कार्रवाईयों का निशाना बनाया है।