AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ईरान रेडियो
शनिवार

6 सितंबर 2014

4:16:13 am
635788

260 पाकिस्तानी, लीबिया से पाकिस्तान रवाना।

पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी करके ऐलान किया है कि एक भाड़े के यात्री विमान द्वारा पाकिस्तान के २६० व्यक्तियों को लीबिया से लाहौर स्थानांतरित कर दिया गया है।

अबनाः पाकिस्तान ने अपने दसियों नागरिकों को लीबिया से बाहर निकाल लिया है। प्राप्त समाचारों के अनुसार पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी करके ऐलान किया है कि एक भाड़े के यात्री विमान द्वारा पाकिस्तान के २६० व्यक्तियों को लीबिया से लाहौर स्थानांतरित कर दिया गया है।
इस विज्ञप्ति में आया है कि लीबिया में पाकिस्तानी दूतावास ने इस देश में स्थिति के तनावपूर्ण होने के बाद से लगभग ४५०० पाकिस्तानी नागरिकों को लीबिया से स्वदेश जाने के लिए सुविधायें प्रदान की हैं। पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार १३ अगस्त से लीबिया से पाकिस्तानी नागरिकों को स्वदेश आने के लिए पांच उड़ानों को विशेष किया गया है।
पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय ने ऐलान किया है कि समस्त प्रयासों के बावजूद अब भी हज़ारों पाकिस्तानी लीबिया में इधर उधर भटक रहे हैं कि उनमें से लगभग तीन हज़ार को पाकिस्तानी दूतावास की ओर से लगाये गये शरणार्थी शिविर में शरण दी गयी है।
पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में आया है कि इस देश के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने पाकिस्तानी नागरिकों को लीबिया से बाहर निकालने की प्रक्रिया को जारी रखने की मांग की है।
ज्ञात रहे कि हालिया सप्ताहों में लीबिया में एक बार फिर लड़ाई और हिंसा शुरू हो गयी है जिसमें अब तक दसियों व्यक्ति हताहत व घायल हो चुके हैं।