AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ईरान रेडियो
मंगलवार

2 सितंबर 2014

7:19:28 pm
635252

पाकिस्तान में राजनीतिक संकट गहराया।

पाकिस्तान में जारी तनावपूर्ण राजनीतिक माहौल के बीच, मंगलवार को संसद की आपात संयुक्त बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों ने सरकार को यह आश्वासन दिया कि संसद उसके साथ है।

अबनाः पाकिस्तान में जारी तनावपूर्ण राजनीतिक माहौल के बीच, मंगलवार को संसद की आपात संयुक्त बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों ने सरकार को यह आश्वासन दिया कि संसद उसके साथ है।
दूसरी ओर पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ के प्रमुख इमरान ख़ान ने कहा है कि बुधवार को उनकी पार्टी के सदस्य अंतिम बार संसद जाएंगे।
पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने बैठक के दौरान सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि विरोध करने वाली पार्टियों का समूह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र का सहारा लेकर सदन के दरवाज़े पर पहुंच गया है।
उनका कहना था कि यह न धरना है और न ही राजनीतिक विरोध, बल्कि यह पाकिस्तान के खिलाफ़ विद्रोह है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह एक चढ़ाई है, जिसके ख़िलाफ़ राष्ट्र और संसद एकजुट हैं।
चौधरी निसार अली खान के अनुसार, प्रदर्शनकारियों के बीच 1500 से 1700 लोग प्रशिक्षित आतंकवादी हैं, उनका संबंध एक आतंकवादी गुट से है, उचित समय पर संसद में इसका ब्यौरा पेश किया जाएगा।