AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ईरान रेडियो
मंगलवार

2 सितंबर 2014

3:41:03 pm
635205

अफ़ग़ानिस्तान में राजनीतिक संकट जारी।

अफ़ग़ानिस्तान में सत्ता के बंटवारे के लिए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की वार्ता परिणामहीन रही।

अबनाः अफ़ग़ानिस्तान में सत्ता के बंटवारे के लिए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की वार्ता परिणामहीन रही।
राष्ट्रपति पद के एक प्रत्याशी अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह के निकट सहयोगी मुहम्मद मुहक़्क़िक़ ने बताया कि वार्ता दो दिन पहले विफल हो गई। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यकारी के अधिकारों पर दोनों नेताओं के बीच सहमति नहीं बन सकी।
ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान में हालिया राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण के दोनों प्रत्याशियों अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह और अशरफ़ ग़नी अहमद ज़ई ने आठ अप्रैल को एक संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें उन्होंने कहा कि वे मतों की पुनर्गणनना के बाद एकजुट सरकार के गठन में एक दूसरे से सहयोग करेंगे। घोषणापत्र के अनुसार चुनाव में विजय रहने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति बनेगा जबकि हारने वाले प्रत्याशी को मुख्य कार्यकारी बनाया जाएगा किंतु सत्ता के बंटवारे के मामले में दोनों उम्मीदवारों के बीच मतभेद बने हुए हैं।